रेलवे 60 हज़ार और पदों पर निकालेगा भर्ती | 60000 More Railways Recruitment

रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले भाइयो बहनो के लिए राहत की खबर हैं। अब तक कुल 62907 और 26502 ग्रुप डी० और असिस्टेंट लोको पायलट निकल चुकी हैं.

इन पदों के लिए आर आर बी द्वारा ऑनलाइन ही आवेदन मांगे गए है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्रैल और मई माह में उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा कराई जायेगी।

अमर उजाला की उड़ान पत्रिका के अनुसार यह प्रक्रिया पूरी  होने के बाद गुड्स गार्ड, टी सी, रिजर्वेशन क्लर्क, कमर्शियल क्लर्क आदि के 60,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया रेलवे द्वारा शुरू की जायेगी।

आर आर बी इलाहाबाद के चेयरमैन एस ए एम नकवी का कहना हैं कि अभी असिस्टेंट लोको पायलट, तकनीशीयन और ग्रुप डी० के विभिन्न पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल  रही हैं.

जल्द ही official notification आएगी। जैसे ही कुछ पता चलता है मैं यहां पोस्ट करूँगा।

धन्यवाद!