भारतीय आर्मी... कुछ ज़रूरी नियम

जो आर्मी की भर्ती देखते रहते है वो जानते है की आर्मी के फ़ॉर्म में हर साल कुछ ना कुछ बदलाव होते रहें है।
कल 15 April अंतिम तिथि थी फ़ॉर्म भरने की अगर आपने उसमें आवेदन किया हैं तो ये पोस्ट आपके लिए पढ़ना ज़रूरी हैं।

यहाँ हम कुछ बदलाव की बात करेंगे जो इस भर्ती के आवेदन करते समय सामने आए और अभी मध्य प्रदेश के कुछ जिलो की भर्ती के आवेदन अभी भी भरें जा रहे है उनमें और आने वाले फ़ॉर्म में यें बदलाव रहेंगे।

इस बार आवेदन करते समय आधार कार्ड का 12 अंक का नम्बर भरना ज़रूरी था मैं आपको बता दूँ की लगभग आधे से ज़्यादा फ़ॉर्म बिना आधार कार्ड के अप्लाई हुए है।

भारत में जुगाड़ हर चीज़ का है वहाँ ऑफ़िसर कुछ नियम लागू करते है और यहाँ अभ्यर्थी कोई न कोई तरीक़ा निकाल लेते है भर्ती में जाने का ।

आप मानो या न मानो पर ये सच है की आधार कार्ड उन सभी फ़र्ज़ी काम को रोक देगा जो ग़लत है।

कुछ ज़रूरी बातों पर ग़ौर करते है-
1. एक अभ्यर्थी की उम्र निकल जाती है तो उसके पास २ तरीक़े होतें है भर्ती में हिस्सा लेने के लिए जो ग़लत हैं-
क. दूसरे के डॉक्युमेंट पे भर्ती देखना 
ख. उम्र ना होने पर भी जन्मतिथि घटा-बढ़ा के फ़ॉर्म भरवाना
2. उस जिले का निवास प्रमाण पत्र बनवाके फ़ॉर्म भरवाना जिस जिले की भर्ती चल रही है।
ऐसी अनगिनत बातें है जो सब यहाँ बताना ठीक नही होगा (इस पोस्ट में नीचे विडीओ में पूरी डिटेल है आप देख सकते हो)

अगर आपने जल्दी में ही कोई आर्मी का फ़ॉर्म भरवाया है और आधार कार्ड नम्बर नही डलवाया तो आपके लिए परेशानी हो सकती है इस भर्ती में।
अगर आपने आधार कार्ड का नम्बर सही से डलवा दिया है तो आप दौड़ की तैयारी करो तब ये पोस्ट और विडीओ आपके लिए नही है।

चलिए जानते है इस भर्ती में क्या ऐसा बदलाव हुआ जो नही होना चाहिए था। आधार कार्ड की डिटेल्ज़ अगर आपने सही नही डाली या बिना आधार कार्ड के फ़ॉर्म भरवा दिया हो तो आप परेशानी में पड़ने वाले हो क्यूँकि ऐसा हो ही नही सकता की ये फ़ॉर्म आपने स्लिप नम्बर या आधार नम्बर के बिना भरा हो।
अगर आपने स्लिप नम्बर डाला है तो आर्मी के नोटिस के अनुसार आपको वो स्लिप जिसपर से आपने नम्बर डाला है वो भर्ती स्थल पर ले जानी अनिवार्य है।
आप कम्प्लीट डिटेल नीचे आर्मी की वेबसाइट से ख़ुद से पढ़ सकते हो।


प्रवेश पत्र
आर्मी की अंतिम तिथि होते ही आप अपना कम्प्लीट फ़ॉर्म और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हो। अभी जल्दी में ग़ाज़ियाबाद, गौतमबुद्ध नगर आदि के फ़ॉर्म की last date हुई है जो 15th April थी और आज 16th April को आप कम्प्लीट फ़ॉर्म और प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हो। 

नोट: जब आप प्रवेश पत्र प्रिंट कराएँ तो आधार कार्ड का नम्बर या वो उस ऐड्रेस की स्लिप अवश्य लगाए जहाँ का आपने फ़ॉर्म भरा है।

भर्ती से सम्बंधित कोई भी प्रश्न कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। धन्यवाद।