छत्तीसगढ़ पुलिस ने 215 पद पर वेकन्सी निकाली है।
वेकन्सी का विवरण निम्न प्रकार है
कांस्टेबल (टेलीकॉम) -61 पद (सभी राज्यो के लिए)।
कांस्टेबल (टेलीकॉम) -151पद (केवल छत्तीसगढ़ आवेदक के लिए)।
कांस्टेबल (ड्राईवर) – 2 पद (केवल छत्तीसगढ़ आवेदक के लिए)।
कांस्टेबल (डाटा एंट्री ऑपरेटर) – 1 पद (केवल छत्तीसगढ़ आवेदक के लिए)।
योग्यता
————
कांस्टेबल (टेलीकॉम) -12वीं पास गणित विषय के साथ होना अनिवार्य है।
कांस्टेबल (ड्राईवर) – 10वीं वी पास होना अनिवार्य है।
कांस्टेबल (डाटा एंट्री ऑपरेटर) – 12वीं पास और 1 वर्षीय डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
आयु
——-
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 और 28 से अधिक नही होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2018 को होगी।
शारीरिक अर्हता
——————
पुरुष अभ्यर्थी>
सामान्य, अपिव, अजा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 168cm
अनुसूचित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 153cm
महिला अभ्यर्थी>
सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 153cm
सीना(केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)
सामान्य वर्ग 81-86
अजा, अजजा 76-81
शारीरिक दक्षता परीक्षा
—————————
1500 मीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में (पुरुष अभ्यर्थी)
800 मीटर दौड़ 3 मिनट 20 सेकंड में (महिला अभ्यर्थी)
- ये स्पर्धाए qualifying होंगी।
Selection Procedure
——————————-
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इस फ़ॉर्म को आप 14 जून तक तक भर सकते हो।
Exam Detail
---------------
आपको परीक्षा देने छत्तीसगढ़ जाना होगा और सिलेक्शन के बाद छत्तीसगढ़ में ही जॉब करनी होगी।
(परीक्षा स्थल की जानकारी
छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा उनकी Official Website पर दे दी जाएगी)
परीक्षा शुल्क
—————
General/ OBC के लिए ₹200
SC/ ST के लिए ₹125
फ़ॉर्म को अप्लाई करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें।
इस भर्ती के बारे में कुछ भी पूछना हो तो नीचे Post a Comment पर क्लिक करके अपना सवाल पूछ सकते हो।
* * *
No comments:
Post a Comment