पॉलिटेक्निक रिजल्ट के बाद अब क्या करना है...


आप सभी ने अपना पॉलिटेक्निक का रिजल्ट तो देख ही लिया होगा अगर अभी तक नहीं देखा तो नीचे लिंक पर क्लिक करके अभी चेक कर सकते हो....


पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने का ख्वाब देखने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है.

इस साल उनके पास बीते साल के मुकाबले 13 हज़ार ज्यादा सीटों पर दाखिले का मौका होगा।

पॉलिटेक्निक संस्थानों की प्रवेश क्षमता अब एक लाख 15 हज़ार 144 हो गयी है. ऐसा 13 नयी संस्थाओ का पॉलिटेक्निक में जुड़ने से हुआ है.


ये रिजल्ट एक विद्यार्थी का है. इसमें आप अपने मार्क्स और रैंक देख सकते हो. अगर आपकी रैंक 1 लाख 15 हज़ार 144 है तो आप काउन्सलिंग कराने के योग्य हो. उपर रिजल्ट में रैंक 77214 है इसलिए ये स्टूडेंट काउन्सलिंग करा पायेगा।

रिजल्ट आपने देख लिया और आपको पता चल गया की आप काउन्सलिंग के योग्य हो तो अब आपको काउन्सलिंग का इंतज़ार होना चाहिए क्यूंकि उसमे लेट करने से आप अपनी सीट खो सकते हो.

आपको बता दें की अभी काउन्सलिंग होने में थोड़ा टाइम लगेगा अभी अगस्त में बताया जा रहा है पर आपको रोज़ चेक करना है क्युकी थोड़ी सी लापरवाही से बहुत नुकसान हो सकता है.

पिछली बार की अपेक्षा इस बार सुनने में आ रहा है की लगभग  आधी फीस  जायेगी काउन्सलिंग की. पिछली बार 400 थे तो इस बार 200 या 250 हो सकती है जो अभी फाइनल नहीं है.

नीचे schedule है कब और कैसे काउन्सलिंग होंगी।
जब कोई टाइम टेबल आएगा मैं इसमें अपडेट करूँगा। 

काउन्सलिंग के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
प्रवेश पत्र 
रिजल्ट
10वी और 12वी का रिजल्ट
निवास प्रमाण पत्र
जाती प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
एक रंगीन फोटो 
काउन्सलिंग फीस
(ये सभी डॉक्यूमेंटंस अनुमानित है पर जब काउन्सलिंग कराने जाओ तो हो सके तो इस लिस्ट में से ज्यादा से ज्यादा डाक्यूमेंट्स ले जाना)

Schedule For JEE (Polytechnic) 2018 |JEECUP Counseling Schedule
SR.ACTIVITYSUB ACTIVITYDATE
1.First RoundRegistration & Fee Payment
Filling the Options
Locking the Option
Seat Allotment Result
Report at the Allotted Institution
2.Second RoundRegistration & Fee Payment
Filling the Options
Locking the Option
Seat Allotment Result
Report at the Allotted Institution
3.Third RoundRegistration & Fee Payment
Filling the Options
Locking the Option
Seat Allotment Result
Report at the Allotted Institution
4.Fourth RoundRegistration & Fee Payment
Filling the Options
Locking the Option
Seat Allotment Result
Report at the Allotted Institution

किसी भी जानकारी के लिए आप पॉलिटेक्निक की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हो लिंक नीचे दी गयी है.

सरकरी नौकरी से जुडी जानकारी के लिए अपने फ़ोन में सबसे ऊपर Online Form Info को टच कीजिये। धन्यवाद!
-----------------------------------
(New Update)

No comments:

Post a Comment