DU Admission Form 2018, Application Form (Released) – Apply Here

दिल्ली यूनिवर्सिटी 2018 ऑनलाइन फॉर्म 15 मई से आ गए है आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर या नीचे Apply  Online  लिंक पर क्लिक करके भर सकते हो। 

आप इन्हे ऑनलाइन मोड से भर सकते हो. फॉर्म कम्पलीट भरने के बाद आपको कही hard copy submit करने की ज़रुरत नहीं है.

Important Dates 
Online Registration > Starts from 15th May 6pm Onwards to 7th June 2018 till 6PM
(15 मई शाम 6 बजे से 7 जून शाम 6 बजे तक रजिस्ट्रेशन होंगे)

First Cut Off List 19 जून को लग जाएगी
अगर आपका नंबर इसमें आता है तो आप 19 जून से 21 जून तक एडमिशन ले सकेंगे।

Second Cut Off List 25 जून को लग जाएगी
अगर आपका नंबर इसमें आता है तो आप 25 जून से 27 जून तक एडमिशन ले सकेंगे।

Third Cut Off List 30 जून को लग जाएगी
अगर आपका नंबर इसमें आता है तो आप 30 जून से 3 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे।

Fourth Cut Off List 6  जुलाई को लग जाएगी
अगर आपका नंबर इसमें आता है तो आप 6  जुलाई से 9 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे।

Fifth Cut Off List 12 जुलाई को लग जाएगी
अगर आपका नंबर इसमें आता है तो आप 12  जुलाई से 14 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे।

For document verification and approval of admission following timing will be observed. Morning College: 9.30 a.m. to 1.30 p.m., Evening College: 4 p.m. to 7 p.m.
सुबह 9:30 बजे से 01:३० बजे और शाम को 4 बजे से 7 बजे तक आप कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन सम्बंधित प्रक्रिया पूरी कर सकते हो.

याद रहे इस डेट के बाद कोई एडमिशन पर गौर नहीं किया जाएगा। अतः परेशानी से बचने के लिए दिनांक को अच्छे से याद कर लें.

After approval of admission, the applicant has to log on to the undergraduate admission portal to make online admission fee payment. This may be done till 12:00 noon of the day of the last day of that cut-off in which applicant is taking admission.
कॉलेज में एडमिशन सम्बंधित प्रक्रिया पूरी करने के बाद आप दिल्ली एडमिशन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हो. आप फीस लास्ट डेट वाले दिन तक दोपहर 12 बजे तक कर सकते है.
जैसे फर्स्ट कट ऑफ में नाम है तो आप 21 जून दोपहर 12 बजे तक फीस जमा कर पाओगे. 

अगर 5 कट ऑफ लिस्ट लगने के बाद भी खाली सीट बचती है तो 6वी कट ऑफ लिस्ट भी लग सकती है. ऐसा हुआ तो इसकी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हो या मैं भी यहां अपडेट करूँगा।

Application Fee:

The fee payment can only be done through online mode (credit card/debit card/net banking). The application fee details are given below:
CoursesApplication Fee
GEN/ OBC CategorySC/ ST/ PwD Category
UG/PG Courses (Entrance Exam)Rs. 500 per courseRs. 250 per course
UG Courses (Merit Based)Rs. 100Rs. 50


अगर 5 कट ऑफ लिस्ट लगने के बाद भी खाली सीट बचती है तो 6वी कट ऑफ लिस्ट भी लग सकती है. ऐसा हुआ तो इसकी जानकारी आप ऑफिसियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हो या मैं भी यहां अपडेट करूँगा।

Apply Online: Click Here

Important Documents to fill the Form
फॉर्म को भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
--------------------------------------------------
10th Marksheet
12th Marksheet
Sport Quota Certificate (If you have)
Extra Curricular Activities Certificate (If you have)
Pass Book (Name, Account Number, IFSC Code)
Photo
Signature
* * *
UP Polytechnic Result Click Here

UP ITI Online Form Click Here to Read More

Railway Group D Admit Card Click Here to Download

Railway Group D Paper Click Here to Know the Exam Date

Railway Group D Free Online Sample Paper Click here to take Online Test

No comments:

Post a Comment