इस फॉर्म में सबसे ज़रूरी बात जो जानने की है वो ये की अगर आपने पहले राजस्थान पुलिस का फॉर्म भरवाया था तो आपको इसकी अलग से फीस जमा करने की कोई ज़रुरत नहीं है. पुराने फॉर्म की फीस से ही काम हो जाएगा।
Post Name & Qualification (पद और योग्यता )
Constable GD:
10वी पास किसी भी बोर्ड से
Constable Driver:
10वी पास किसी भी बोर्ड से और 1 साल पुराना हैवी या लाइट ड्राइविंग लाइसेंस
Constable Band:
8वी पास
Constable House Rider:
8वी पास
Operator:
12वी पास with PCM Subjects
Constable Dog Squad:
8वी पास
Vacancies (पद)
Age (आयु)
कांस्टेबल (पुरुष): 18 से 23 साल
कांस्टेबल (महिला): 18 से 28 साल
कांस्टेबल (महिला): 18 से 28 साल
कांस्टेबल ड्राइवर (पुरुष): 18 से 26 साल
कांस्टेबल ड्राइवर (महिला): 18 से 31 साल
सभी पोस्ट के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2019 को होगी।
Last Date (अंतिम तिथि)
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 25 मई से 14 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हो.
Physical Eligibility (शारीरिक योग्यता)
Height Male
168cm
Chest Male
81-86cm
Height Female
152cm
Chest Male
81-86cm
Fee (आवेदन शुल्क)
General/ OBC/ Other State: 400/-
SC/ ST: 350/-
अगर आपके पास आय प्रमाण पत्र है जिसमे सैलरी 2 लाख 50 हज़ार से कम है तो आपको 350 ही जमा करने होंगे। फॉर्म पे ये ऑप्शन आये तो टिक करना होगा।
SC/ ST: 350/-
अगर आपके पास आय प्रमाण पत्र है जिसमे सैलरी 2 लाख 50 हज़ार से कम है तो आपको 350 ही जमा करने होंगे। फॉर्म पे ये ऑप्शन आये तो टिक करना होगा।
Exam Date (परीक्षा तिथि)
प्रवेश पत्र और परीक्षा की अभी कोई तारीख नहीं दी गयी.
मेरी राय
1. अगर अपने पहले ये फॉर्म नहीं भरा था तो बिलकुल नए अभ्यर्थी की तरह फॉर्म को कम्पलीट कर फाइनल फॉर्म का प्रिंट अपने पास रखे. प्रवेश पत्र लगभग 1 महीने बाद आ जाएंगे।
2. अगर आपने पहले राजस्थान पुलिस का फॉर्म भरवाया था तो आपको इसकी अलग से फीस जमा करने की कोई ज़रुरत नहीं है. पुराने फॉर्म की फीस से ही काम हो जाएगा जैसे हरियाणा पुलिस के फॉर्म भरे जा रहे है बशर्ते आपके पास पुराना फॉर्म होना चाहिए जिससे आप जब फीस जमा करनी हो तब पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर डालके अपनी फीस इस फॉर्म पे ट्रांसफर कर सको.
1. अगर अपने पहले ये फॉर्म नहीं भरा था तो बिलकुल नए अभ्यर्थी की तरह फॉर्म को कम्पलीट कर फाइनल फॉर्म का प्रिंट अपने पास रखे. प्रवेश पत्र लगभग 1 महीने बाद आ जाएंगे।
2. अगर आपने पहले राजस्थान पुलिस का फॉर्म भरवाया था तो आपको इसकी अलग से फीस जमा करने की कोई ज़रुरत नहीं है. पुराने फॉर्म की फीस से ही काम हो जाएगा जैसे हरियाणा पुलिस के फॉर्म भरे जा रहे है बशर्ते आपके पास पुराना फॉर्म होना चाहिए जिससे आप जब फीस जमा करनी हो तब पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर डालके अपनी फीस इस फॉर्म पे ट्रांसफर कर सको.
आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हो और कोई भी अपडेट आती है किसी भी फॉर्म की तो मैं आपको inform करुँगा।
👉 onlineforminfo 👈
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 25 मई से 14 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हो.
Apply Online: Click Here
Complete Detail: Click Here
* * *