अब इंतज़ार ख़त्म, 12वी PCM से करने वाले छात्रों के पास सुनहरा मौका... फिर से नेवी ने SSR के फॉर्म इंटरनेट पर डाल दिए है, जो आप 2 जून से अप्लाई कर सकोगे। चलिए जानते है फॉर्म को भरने की क्या योग्यता है और कौन कौन इस फॉर्म को अप्लाई कर सकता है.
VACANCIES FOR UNMARRIED MALE CANDIDATES ONLY
Qualification (योग्यता )
SSR के लिए 12वी पास गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक होना ज़रूरी है।
कुल मिलाकर बात ये है की 12वी में PCM वाले इस फॉर्म को अप्लाई कर पाएंगे।
कुल मिलाकर बात ये है की 12वी में PCM वाले इस फॉर्म को अप्लाई कर पाएंगे।
Vacancies (पद)
इन फॉर्म में वेकन्सी ओपन नहीं होती। वो आपका टेस्ट लेंगे और आपमें से बेस्ट को सेलेक्ट करेंगे येवेकन्सी 100, 500, 2000, 5000 आदि हो सकती है.
ये अकेला ऐसा फॉर्म नहीं है... काफी फॉर्म ऐसे आते है जिनमे वेकन्सी ओपन नहीं होती।
ये अकेला ऐसा फॉर्म नहीं है... काफी फॉर्म ऐसे आते है जिनमे वेकन्सी ओपन नहीं होती।
Age (आयु)
इस फॉर्म को भरने के लिए आपकी आयु 01.02.1998 से 31.01.2002 के बीच होनी चाहिए।
Last Date (अंतिम तिथि)
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 2 जून से 15 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हो.
Physical Measurement (शारीरिक जांच)
Height
All Candidates: 157cm
Fee (आवेदन शुल्क)
All Candidats: 0/-
Exam Date (परीक्षा तिथि)
सितम्बर-अक्टूबर 2018 (Date fix नहीं है अभी)
प्रवेश पत्र आप अगस्त में डाउनलोड कर सकते हो.
प्रवेश पत्र आप अगस्त में डाउनलोड कर सकते हो.
Online Form Info
1. फॉर्म भरते समय जो गलती होगी हर बार की तरह वो इस बार न हो इसलिए ध्यान रखे की जो फोटो आप लगा रहे हो फॉर्म पर उसका पीछे का पर्दा (Background) नीले कलर का हो। (एक छोटी सी गलती आपका फॉर्म रिजेक्ट करने के लिए काफी है. फोटो की गलती होना आम बात है क्युकी इस पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता और कई बार इसकी वजह से फॉर्म रद्द हो जाता है.
2. नेवी के जितने भी फॉर्म भरे जाते है उसमे जो कहा गया हो तो उन निर्देशों का पालन करना चाहिए। जैसा फोटो बोला हो वैसा ही लगाना चाहिए और अगर नहीं बोला गया तो नीला बैकग्राउंड ही लगाना चाहिए।
👉 AirForce Result Check Here 👈
👉 AirForce Result Check Here 👈
आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हो और कोई भी अपडेट आती है किसी भी फॉर्म की तो मैं आपको inform करुँगा।
👉 onlineforminfo 👈
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 2 जून से 15 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हो.
Apply Online: Click Here
* * *
See More
Sir English me 37 marks hain to apply Yes ya no
ReplyDeleteSir mere DOB 9/12/2001 h sir to sir mere pass navy ya airforce k liye kitne sal ya chance h aur navy airforce k form kin kin month m fill kiye jate h
ReplyDeleteSir mere english me 49 nmbr h n navy AA/sar ka form apply kr skta hu ya nhi
ReplyDelete