Indian Navy AA Online Form February 2019 Batch...

अब इंतज़ार ख़त्म, 12वी PCM से करने वाले छात्रों के पास सुनहरा मौका... फिर से नेवी ने AA के फॉर्म इंटरनेट पर डाल दिए  है, जो आप 2 जून से अप्लाई कर सकोगे। चलिए जानते है फॉर्म को भरने की क्या योग्यता है और कौन कौन इस फॉर्म को अप्लाई कर सकता है.

VACANCIES FOR UNMARRIED MALE CANDIDATES ONLY



Qualification (योग्यता )
AA के लिए 12वी पास कम से कम 60 प्रतिशत अंको के साथ गणित, फिजिक्स और केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में से कोई एक होना ज़रूरी है।
कुल मिलाकर बात ये है की 12वी में PCM वाले इस फॉर्म को अप्लाई कर पाएंगे।

Vacancies (पद)
इन फॉर्म में वेकन्सी ओपन नहीं होती। वो आपका टेस्ट लेंगे और आपमें से बेस्ट को सेलेक्ट करेंगे येवेकन्सी 100, 500, 2000, 5000 आदि हो सकती है.
ये अकेला ऐसा फॉर्म नहीं है...  काफी फॉर्म ऐसे आते है जिनमे वेकन्सी ओपन नहीं होती।



Age (आयु)

इस फॉर्म को भरने के लिए आपकी आयु  01.02.1999 से 31.01.2002 के बीच होनी चाहिए।


Last Date  (अंतिम तिथि)
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 2 जून से 15 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हो.


Physical Measurement (शारीरिक जांच)
Height
157cm

Running
1.6Km in 7 Minutes

Squat Ups (उठक बैठक)
20

Fee (आवेदन शुल्क)
All Candidats: 106/-

Exam Date (परीक्षा तिथि)
जुलाई 2018 (Date fix नहीं है अभी)
प्रवेश पत्र आप जून के लास्ट सप्ताह में डाउनलोड कर सकते हो.

Online Form Info
1. फॉर्म भरते समय जो गलती होगी हर बार की तरह वो इस बार न हो इसलिए ध्यान रखे की जो फोटो आप लगा रहे हो फॉर्म पर उसका पीछे का पर्दा (Background) नीले कलर का हो।  (एक छोटी सी गलती आपका फॉर्म रिजेक्ट करने के लिए काफी है. फोटो की गलती होना आम बात है क्युकी इस पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता  और कई बार इसकी वजह से फॉर्म रद्द हो जाता है.
2. नेवी के जितने भी फॉर्म भरे जाते है उसमे जो कहा गया हो तो उन निर्देशों का पालन करना चाहिए। जैसा फोटो बोला हो वैसा ही लगाना चाहिए और अगर नहीं बोला गया तो नीला बैकग्राउंड ही लगाना चाहिए।



आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हो और कोई भी अपडेट आती है किसी भी फॉर्म की तो मैं आपको inform करुँगा।

👉 onlineforminfo 👈

इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 2 जून से 15 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हो.

Apply Online: Click Here

Complete Detail: हिंदी | English

* * *

See More








No comments:

Post a Comment