लम्बे समय के इंतज़ार के बाद आखिर रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल एवं उप निरीक्षक के फॉर्म इंटरनेट पर डाल दिए है, जो आप 1 जून से अप्लाई कर सकोगे। चलिए जानते है फॉर्म को भरने की क्या योग्यता है और कौन कौन इस फॉर्म को अप्लाई कर सकता है.
Qualification (योग्यता )
कांस्टेबल के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपको 10वी पास होना ज़रूरी है वहीं अगर आप उप निरीक्षक के लिए अप्लाई करना चाहते हो तो आपकी ग्रेजुएशन कम्पलीट होना अनिवार्य है. याद रहे Appearing वाले छात्र इसे अप्लाई नहीं कर सकते इसके लिए आपके पास क्वालिफिकेशन का सर्टिफिकेट होना चाहिए।
Vacancies (पद)
रेलवे ने कुल मिलाकर कॉन्स्टेबल और उप निरीक्षक के लिए 9739 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसमें 8619 पद कॉन्सटेबल और बाकी के 1120 पद उप निरीक्षक के लिए रिज़र्व है.
Age (आयु)
कांस्टेबल के लिए अप्लाई करने के लिए आपकी आयु 18 से 25 और
उप निरीक्षक का भरने के लिए आपकी आयु 20 से 25 होना ज़रूरी है.
अगर आप समझ नहीं पा रहे हो की आपकी आयु 18 से 25 या 20 से 25 के बीच में आ रही है तो इसे ऐसे समझते है.
अगर आप सामान्य श्रेणी में आते हो तो 02.07.1993 से 01.07.2000 के बीच में Age आनी चाहिए।
अगर आप OBC में आते हो तो 02.07.1990 से 01.07.2000 के बीच में Age आनी चाहिए।
अगर आप SC/ST में आते हो तो 02.07.1988 से 01.07.2000 के बीच में Age आनी चाहिए।
Last Date (अंतिम तिथि)
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 1 जून से 30 जून 2018 तक अप्लाई कर सकते हो.
Physical Measurement (शारीरिक जांच)
Height Male
General/ OBC: 165cm (Chest 80-85)
Sc/St: 160cm (Chest 76.20-81.20)
Height Female
General/ OBC: 157cm
Sc/St: 152cm
Running Male
1600mtr in 5 Minutes 45 Seconds
Running Female
800mtr in 3 Minutes 40 Seconds
Long Jump Male
14 Feet
Long Jump Female
9 Feet
High Jump Male
4 Feet
High Jump Female
3 Feet
Fee (आवेदन शुल्क)
General/OBC: 500/-
SC/ST: 250/-
All Categories Female: 250/-
Exam Date (परीक्षा तिथि)
सितम्बर-अक्टूबर 2018 (Date fix नहीं है अभी)
Online Form Info
1. फॉर्म भरते समय जो गलती होगी हर बार की तरह वो इस बार न हो इसलिए ध्यान रखे की जो फोटो आप लगा रहे हो फॉर्म पर उसका पीछे का पर्दा (Background) सफ़ेद हो या बहुत हलके colour का हो. (एक छोटी सी गलती आपका फॉर्म रिजेक्ट करने के लिए काफी है. फोटो की गलती होना आम बात है क्युकी इस पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता और कई बार इसकी वजह से फॉर्म रद्द हो जाता है.
2. जिन्होंने अभी ग्रुप डी० या लोको पायलट के फॉर्म भरे थे वो भी इस फॉर्म को भर सकते है.
आपका कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते हो और कोई भी अपडेट आती है किसी भी फॉर्म की तो मैं आपको inform करुँगा।
👉 onlineforminfo 👈
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 1 जून से 30 जून तक अप्लाई कर सकते हो.
Apply Online: Click Here
Complete Detail: Click Here
Railway Official Website: Click Here
* * *
See More