CCC क्या है?
-----------------
CCC एक कंप्यूटर कोर्स है जिसमे आपको बेसिक नॉलेज दी जाती है. इसे करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिलता है जो आपको सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी में इस बात को साबित करेगा की आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है.
CCC क्यों स्टार्ट हुआ...
-----------------------------
अगर किसी फॉर्म में कंप्यूटर सर्टिफिकेट मांगते है और आपके पास सर्टिफिकेट नहीं है तो मैं और आप जानते हो की हर गली में अब कंप्यूटर सेंटर है और कोई भी 400-500 में आपको सर्टिफिकेट बना के दे देगा चाहे आप जानते हो कंप्यूटर के बारे में या नहीं। CCC एक वैलिड प्रूफ है की आप बेसिक तो जानते ही हो.
CCC कैसे करें?
-----------------
1. CCC करने के लिए आपको ऑनलाइन एक फॉर्म भरना पड़ेगा जिसकी आज फीस लगभग 700 रुपये होगी।
2. उसे आप कभी भी भर सकते हो कोई लास्ट डेट नहीं होती इसकी।
3. 10th या 12th जो सही लगता है लगा देना वैसे फॉर्म भरते हुए ग्रेजुएशन का भी ऑप्शन आता है.
4. फॉर्म को भरने के लिए
10वी की मार्कशीट
फोटो
सिग्नेचर
thumb impression (अंगूठे का निशान)
आधार कार्ड की ज़रुरत पड़ेगी।
पेपर कब और कैसे होता है इसका?
--------------------------------------------
मान लो जुलाई में आपने फॉर्म भरा है तो सितम्बर में पेपर होगा।
जून में फॉर्म भरा है तो अगस्त में पेपर होगा।
(अगर आप 31 मई को अप्लाई कर देते तो जुलाई में होता)
पेपर के लिए आपको 2 महीने मिलते है तैयारी के लिए। पेपर की सूचना आपको मोबाइल और ईमेल आई डी पर मैसेज के द्वारा दी जाती है.
पेपर में जो प्रश्न रिपीट होते रहते है उनका कम्पलीट पीडीएफ में पोस्ट के नीचे दे दूंगा आप उसे पढ़के पास हो सकते हो और कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज हो जायेगी।
मैंने अभी-अभी 10वी पास की है क्या मैं फॉर्म फॉर्म डाल सकता हु मेरी उम्र 18 साल ही है?
--------------------------------------------------------
इस फॉर्म का उम्र से कोई लेना देना नहीं है आपकी क्या age है ये मायने नहीं रखता। आप भर सकते हो.
मैंने इसका फॉर्म डाल दिया है अब क्या कंप्यूटर सीखना ज़रूरी है?
--------------------------------------------------------
नहीं ये ज़रूरी नहीं है की आप पेपर में पास होने के लिए कंप्यूटर सीखो... जो नोट्स मैं दे रहा हु उन्हें पढ़के आसानी से पास हो जाओगे पर अगर आप कंप्यूटर सीखते हो तो उन नोट्स को समझने में आसानी होगी।
आज से लगभग 2 साल पहले CCC की फीस 350 रुपये थी और आज 700 रुपये है तो आप अंदाजा लगा सकते हो की कितनी भीड़ है इसे करने को और ऐसा नहीं है ये 700 पर आके रुक जायेगी जैसे जैसे अभ्यर्थी बढ़ेंगे वैसे वैसे फीस बढ़ेगी।
---------------------
आगे आने वाले सभी सरकारी फॉर्म में CCC कंपल्सरी कर दी जायेगी।
आप इसके बिना फॉर्म नहीं भर पाओगे।
आप जानते हो हर डिपार्टमेंट में कंप्यूटर के बिना कुछ काम नहीं होता 2-3 डिपार्टमेंट को छोड़कर।
मेरी राय है आपको जितना जल्दी हो इसे कर लेना चाहिए।
अगर कुछ बताने से रह गया हो तो नीचे Post a Comment पर क्लिक करके मुझसे अपना प्रश्न पूछ सकते हो.
(Claim this for Free)
Book डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी आये तो आप नीचे कमेंट में बता सकते हो.
किसी भी फॉर्म की कोई भी अपडेट आती है तो मैं आपको inform करुँगा।
👉 onlineforminfo 👈
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से अप्लाई कर सकते हो.
फ़ॉर्म भरने के लिए 10वीं का रिज़ल्ट, आधार कार्ड, फ़ोटो, साइन, अंगूठे का प्रिंट की ज़रूरत पड़ेगी।
Apply Online: Click Here
Pay Exam Fee: Click Here
Admit Card: Click Here
Download E-Certificate: Click Here
Admit Card: Click Here
Download Result: Click Here
Download E-Certificate: Click Here
* * *