Indian Air Force X & Y Group Forms 2019




Post Name & Qualification (पद और योग्यता )

X Group & Y Group

X Group (Technical)
---------------------------
12वीं में गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी तीनो में 50 प्रतिशत अंक होने ज़रूरी है.
------
Y Group (Non-Technical)
---------------------------

12वीं में बस अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक ज़रूरी है. और कुल 50% अंक ज़रूरी है.

Vacancies (पद)

इसमें पदों की संख्या ओपन नहीं होती।

Age (आयु)

अभ्यर्थी की आयु 19.01.1999 से 01.01.2003 के बीच में होनी चाहिए।
(18 January 1999 वाले या 1998 1997 वाले इसे नहीं भर पाएंगे और 2 January 2003 या 2004 2005 वाले भी इस फॉर्म को नहीं भर पाएंगे। कोई संदेह हो तो कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हो.)


Last Date  (अंतिम तिथि)
इस फॉर्म को आप नीचे दी गयी लिंक से 2 जनवरी 2019 से 21 जनवरी 2019 तक अप्लाई कर सकते हो.


Selection Process (चयन प्रक्रिया)
1. Written
2. Physical
3. GD/ Interview
4. Medical
5. Provisional List
6. Enrollment List/ Final List

फॉर्म को भरने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
--------------------------------------------------------------
10वी का ओरिजिनल रिजल्ट
12वीं का ओरिजिनल रिजल्ट
1 फोटो (ब्लैक स्लेट वाला) जिसपे नाम जन्मतिथि और फोटो डेट लिखी हो जो नवंबर 2018 से पहले का न हो.
कैंडिडेट 18 साल से कम उम्र का है तो फॉर्म भरते समय उसके पापा के साइन की ज़रुरत पड़ेगी।
आपकी हाइट
कमर का साइज
जूते का साइज
लेफ्ट हैंड थंब इम्प्रैशन (बाएं हाथ के अंगूठे का निशान)

Fee (आवेदन शुल्क)
General/ OBC/ SC/ ST: 250/-

Exam Date (परीक्षा तिथि)
14-17  मार्च को पेपर होगा जिसके प्रवेश पत्र आप पेपर से 10 दिन पहले नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हो.

ध्यान दें यें फॉर्म केवल अविवाहित पुरुष के लिए हैं लड़किया इस फॉर्म को न भरें।

प्रवेश पत्र 17 फ़रवरी से निकाल सकते हो.

Admit Card: Click Here

Apply Online: Click Here

Complete Detail: Click Here

Official Website: Click Here
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Top Notifications

1. ITBP Telecom Online Form 2018
-------------------------------------------
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर हैं.  इसके बारे में डिटेल में पढ़ने के लिए 👉 यहां क्लिक करें।

2. CCS University Ex Forms
-------------------------------------------
अगर आपको B.A., B.Sc., B.Com I के Ex फॉर्म भरने थे तो उनकी लास्ट डेट हो गयी हैं अब आप प्राइवेट फॉर्म भर सकते हो जो दिसंबर में आएंगे।

3. Scholarship Online Form
-------------------------------------------
25 नवंबर रात 12 बजे स्कॉलरशिप फॉर्म ऑनलाइन करने की लास्ट डेट हो गयी जो बढ़ने की संभावना है अगर आपको नहीं पता की फॉर्म चल रहे थे तो वेबसाइट चेक करते रहे. हो सकता है 1-2 दिन के लिए फिर से ओपन हो जाए.

4. Direct Link to Download Railways Group D Admit Card
-------------------------------------------

5. Direct Link to Download Forest Guard Admit Card
-------------------------------------------

6. Direct Link to Download Haryana SSC SI Admit Card
-------------------------------------------

7. Direct Link to Download IBPS Clerk Admit Card 2018
-------------------------------------------

8. Direct Link to Download Delhi Police MTS Admit Card
-------------------------------------------

9. CCS University Result
-------------------------------------------

10. Direct Link to Fill Your CCS Examination Form
-------------------------------------------

11. Direct Link to Check Your Ambedkar University Result
-------------------------------------------

12. CCS Univesity Private Form
-------------------------------------------
प्राइवेट फॉर्म दिसंबर में आ जाएंगे। सही जानकारी के लिए अपने क्लास अध्यापक से संपर्क करें। नीचे दी गयी लिंक पर भी डाल दिए जायेंगे।

13. RPF Online Form Admit Card 2018
-------------------------------------------

14. ITBP HC Ministrial Admit Card 2018
--------------------------------------------

15. UP Police Online Form 2018
--------------------------------------------

Download
book
for
free
👇 👇 👇 👇 👇
.
.
आज की ताज़ा अपडेट को नीचे दी गयी लाइन को टच करें
www.onlineforminfo.com

12 comments:

  1. Sir meri dob 07-07-1999 h form apply hoga ya nhi

    ReplyDelete
  2. Bhai ye bataiye ki age kitni honi chahiye
    Meri age 12/4/2003 h to kya mai nhi bhar Santa


    Aur ha ak complen bhi h Jo farm abhi online ho rhe h unka exam to 3 months baad h par aap to March me bata rhe h

    ReplyDelete
  3. age ke baare mein sab clear likha huaa hai

    ReplyDelete
  4. Sir mai B.com kiya hua mera 12th me English me 46 hai banki me 50 se uper hai sb me aur total 60% se jyade hai kya mai Airforce ke Y Group ke liye form fillup kr skta hu ?????

    Plz btaiye sir????~

    ReplyDelete
  5. sir kya 10 me every subject me 50 plus marks hone chahiye tbhi airforce ka form bhar skte hai kya plese btaiye sir

    ReplyDelete