16 नवंबर दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर एक नोटिस डाला गया था जिसमे भर्ती के लिए 49568 पदो पर आवेदन मांगे गए।
Registration: Click Here
Official Detailed Notification: Click Here
नोटिफिकेशन में कुछ ज़रूरी चीज़ो पर एक नज़र डालते है.
(ऑफिसियल नोटिफिकेशन सबसे नीचे लिंक से डाउनलोड कर सकते हो.)
महत्वपूर्ण तिथि
फॉर्म 19 नवंबर से शुरू होकर 8 दिसंबर तक भरे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
400/- (सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)
400/- (सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए)
शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी का 12वीं पास होना अनिवार्य हैं.
NCC का B सर्टिफिकेट या DOEACC का O Level प्रमाण पत्र हो तो लगाने से अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
आयु सीमा
पुरुष अभ्यर्थी का जन्म 02.07.1995 से 01.07.2000 के बीच में होना चाहिए।
महिला अभ्यर्थी का जन्म 02.07.1992 से 01.07.2000 के बीच में होना चाहिए।
आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 18 से 23 ही रहेगी जैसा ऊपर बताया गया हैं.
अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति और OBC तीनो को 5 वर्ष की छूट.
नयी जाती और मूल निवास प्रमाण पत्र
केवल OBC श्रेणी के छात्र को नयी जाती बनवानी पड़ेगी क्युकी हर बार की तरह इस बार भी जाती 01.04.2018 या उसके बाद की होनी चाहिए। इसके साथ ही मूल निवास भी OBC को 1 जनवरी 2018 या उसके बाद का बनवाना पड़ेगा।
SC/ST के लिए जाती और मूल निवास पुराने चल जाएंगे।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जाती और निवास किसी भी डॉक्यूमेंट की ज़रुरत नहीं हैं.
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को जाती और निवास किसी भी डॉक्यूमेंट की ज़रुरत नहीं हैं.
भर्ती प्रक्रिया
सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और सबसे बाद में शारीरिक दक्षता।
शारीरिक परिक्षण
पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट 168सेमी० | महिला अभ्यर्थी 152 सेमी०
पुरुष अभ्यर्थी 4.8 किमी० की दौड़ 25 मिनट में
महिला अभ्यर्थी 2.4 किमी० की दौड़ 14 मिनट में
लिखित परीक्षा
परीक्षा जनवरी माह में होने की संभावना है.
कुछ छात्रों को करना पड़ सकता हैं परेशानी का सामना।
जैसे की आप सब जानते हैं की उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट एक दो दिन चलने के बाद बंद कर दी गयी थी कारण था UP Police ने इस बार अपनी खुद की वेबसाइट से फॉर्म भरवाए हैं जो अपडेटेड वेबसाइट थी पूरा फॉर्मेट बदला हुआ था पुराने फॉर्म से, तो आपको फॉर्म भरते हुए थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा जैसे की फोटो का बैकग्राउंड जैसा माँगा गया है वैसा ही लगाना है. फॉर्म ऑनलाइन होंगे तो सर्वर की समस्या होना आम बात है पर अगर कोई समस्या होती है फॉर्म भरने में या प्रवेश पत्र निकलने में तो आपको नीचे दी गयी वेबसाइट पर समस्या लिखकर ई मेल करनी है.
परीक्षा जनवरी माह में होने की संभावना है.
कुछ छात्रों को करना पड़ सकता हैं परेशानी का सामना।
जैसे की आप सब जानते हैं की उत्तर प्रदेश पुलिस की वेबसाइट एक दो दिन चलने के बाद बंद कर दी गयी थी कारण था UP Police ने इस बार अपनी खुद की वेबसाइट से फॉर्म भरवाए हैं जो अपडेटेड वेबसाइट थी पूरा फॉर्मेट बदला हुआ था पुराने फॉर्म से, तो आपको फॉर्म भरते हुए थोड़ा ध्यान रखना पड़ेगा जैसे की फोटो का बैकग्राउंड जैसा माँगा गया है वैसा ही लगाना है. फॉर्म ऑनलाइन होंगे तो सर्वर की समस्या होना आम बात है पर अगर कोई समस्या होती है फॉर्म भरने में या प्रवेश पत्र निकलने में तो आपको नीचे दी गयी वेबसाइट पर समस्या लिखकर ई मेल करनी है.
संपर्क करें |
उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड तुलसी गंगा काम्प्लेक्स, 19-सी विधान सभा मार्ग लखनऊ, उत्तर प्रदेश-226001 ई-मेल : online.prpb-up@nic.in & sampark@uppbpb.gov.in फ़ोन -0522-2235752 फैक्स -0522-2235806 सी० यू० जी० -9454404786 |
18 जनवरी 2019 अपडेट्स
----------------------------------------
जैसा की हमने फॉर्म आने पर ही अनुमान लगा लिया था की कुछ अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और वैसा ही हुआ पर ये संख्या इतनी ज्यादा होगी इसकी उम्मीद नहीं थी. लगातार आ रहे फ़ोन कॉल्स और मेल बस इतना ही नहीं लखनऊ में काफी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे हुए हैं जिनके फॉर्म सबमिट है फीस जमा है पर स्टेटस अपडेट नहीं हो पाया। प्रशासन का कहना है धैर्य रखें इस पर काम चल रहा हैं अगर सभी अभ्यर्थियों की समस्या का समाधान नहीं हो पाता है तो इन पेपर के चलते नयी भर्ती आएगी जिनकी उम्र बिलकुल वैसी ही होगी और रिजल्ट दोनों का एक साथ आएगा।
कुछ ऐसे भी बच्चे मिले जिन्होंने तीन बार फीस जमा की पर स्टेटस फिर भी F दिखा रहा हैं. यहां F का मतलब फीस जमा न करने से हैं.
8 दिसंबर 2018 अपडेट
----------------------------------------
8 दिसंबर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी पर वेबसाइट की समस्या के चलते फीस तो जमा हो गयी पर फॉर्म प्रिंट नहीं हो पाया 9 दिसंबर से कुछ समय तक फॉर्म प्रिंट वाली वेबसाइट बिलकुल बंद थी. कुछ समय बाद फॉर्म प्रिंट होने लगे पर अभ्यर्थियों को स्टेटस का बाद में पता चला.
स्टेटस F वाले अभ्यर्थियों की संख्या अनुमानित 60,000 या उस से ज्यादा हैं. कुछ समय पहले रेलवे ग्रुप डी के प्रवेश पत्र में भी फॉर्म रिजेक्टेड आ रहे थे पर उसका समाधान 3 दिन में स्वतः ही हो गया था.
स्टेटस F वाले अभ्यर्थियों की संख्या अनुमानित 60,000 या उस से ज्यादा हैं. कुछ समय पहले रेलवे ग्रुप डी के प्रवेश पत्र में भी फॉर्म रिजेक्टेड आ रहे थे पर उसका समाधान 3 दिन में स्वतः ही हो गया था.
लिखित परीक्षा का सिलेबस
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Top Notifications
1. AirForce X & Y Group Online Form 👉 Click Here
2. SSB SI ,ASI, Head Constable PET Admit Card 👉 Click Here
3. RPF & SI Admit Card Direct Link 👉 Click Here
4. ITBP All Admit Card Download Here 👉 Click Here
5. अभी उत्तर प्रदेश में किसी भी जिले के आर्मी के रजिस्ट्रेशन नहीं चल रहे हैं. आर्मी के रजिस्ट्रेशन के लिए किसी से भी पूछने की ज़रुरत नहीं है नीचे एक लिंक है उसपे क्लिक करके आप अपना राज्य और जिला चुनके सर्च पर क्लिक करके देख सकते हो की भर्ती चल रही है या नहीं। 👉 Click Here
6. MHA IB Admit card 👉 Click Here
7. CCC क्या है और फॉर्म में इसे क्यों मांगते है??? 👉 Click Here
8. UPSSSC Tubewell Operator Re Exam Admit Card 2019 👉 Click Here
9. UP Police Constable PET Exam Admit Card 2019 👉 Click Here
10. Agra University के सभी रिजल्ट यहां देखें 👉 Click Here
11. Railway Group D Answer Key 👉 Click Here
12. Haryana Constable Answer Key 👉 Morning Shift & Evening Shift
12. Haryana Constable Answer Key 👉 Morning Shift & Evening Shift
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
No comments:
Post a Comment