CCS University Merit List 2019
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ
ऑफिसियल प्रेस विज्ञप्ति
समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता हैं की दिनांक 15.07.2019 को स्नातक कोर्स की दूसरी ओपन मेरिट जारी की जायेगी। जिसमे सभी पंजीकृत अप्रवेशित छात्र अपने लॉगिन आई डी से ब्लेंक ऑफर लेटर निकालेंगे। जिसमे छात्र स्वयं कॉलेज का नाम और कोर्स लिखेंगे जिसके लिए वह नियम अर्ह हो. 16.07.2019 की दोपहर 12 बजे तक कॉलेज में ऑफर लेटर जमा होंगे। जिसके पश्चात कॉलेज अपने स्तर पर स्वयं मेरिट बनाएंगे तथा 17.07.2019 को कॉलेज के बोर्ड पर मेरिट लिस्ट डिस्प्ले करेंगे।
17.07.2019 से 20.07.2019 तक कॉलेज दूसरी ओपन मेरिट के नियमानुसार एडमिशन करेंगे।
परास्नातक कोर्स के पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन की तिथि को 15 जुलाई से विस्तारित करते हुए 18 जुलाई तक की जाती हैं तथा छात्रों के लिए पंजीकरण फॉर्म में एडिटिंग का ऑप्शन खुलेगा। जिसमे छात्र कॉलेज का नाम और कोर्स में त्रुटि/सुधार स्वयं कर सकेंगे तथा 19.07.2019 को परास्नातक की प्रथम मेरिट जारी होगी।
15.07.2019 को B.A.L.L.B. की प्रथम मेरिट जारी की जायेगी। जिसमे विश्विद्यालय नियमानुसार प्रवेश/एडमिशन प्रारम्भ होंगे।