RRB NTPC Admit Card 2019 Updates
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB NTPC के प्रवेश पत्र जारी करने वाला हैं. प्रवेश पत्र उन्ही कैंडिडेट्स के जारी किये जायेंगे जिनका फॉर्म पूरी तरह से ठीक भरा गया होगा और RRB द्वारा स्वीकार किया गया होगा। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड कैंडिडेट के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट के अलावा नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हो.
CBT 1 ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव पेपर होगा। इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे से 40 जनरल अवेयरनेस, 30 गणित और 30 रीजनिंग और जनरल इंटेलिजेन्स के सवाल होंगे। छात्रों को बता दें की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
यह परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी को CBT 2 में बैठने का मौका मिलेगा।
नोटिस में कुछ बदलाव किये जाने के बाद आज एक और नोटिफिकेशन वेबसाइट पर डाला गया.
जिसमे बताया गया हैं की रेलवे प्रवेश पत्र अगले महीने (जुलाई माह में) वेबसाइट पर अपलोड करेगी।
जैसे ही प्रवेश पत्र आ जाएंगे आप नीचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर पाओगे।
👉Railway NTPC Admit Card Link👈
(Link will active very soon)
*******
Other Notifications
CCS UG (BA, BSc, BCom etc) वाले फॉर्म की अंतिम तिथि 28 जून थी 20 जून को उनकी मेरिट लगने जा रही हैं. मेरिट 👉यहां चेक करें।
किन्ही कारणों की वजह से मेरिट लिस्ट कल जारी नहीं हो पायी। आज 21 जून को शाम तक या तो मेरिट लिस्ट ज़ारी हो जाएगी या कोई नोटिस आ जाएगा जिसपे मेरिट लगने की सही तिथि लिखी होगी।
किन्ही कारणों की वजह से मेरिट लिस्ट कल जारी नहीं हो पायी। आज 21 जून को शाम तक या तो मेरिट लिस्ट ज़ारी हो जाएगी या कोई नोटिस आ जाएगा जिसपे मेरिट लगने की सही तिथि लिखी होगी।
Coast Guard के प्रवेश पत्र कल 20 जून को आने थे जो अब 24 जून से निकलने शुरू होंगे।
Govt UP ITI के फॉर्म ऑनलाइन चल गए हैं 👉यहां क्लिक करके विस्तार से पढ़ें।
Navy SSR/AA के फॉर्म ऑनलाइन चल गए हैं 👉यहां क्लिक करके विस्तार से पढ़ें।
CCS University का रिजल्ट चेक करने के लिए 👉यहां क्लिक करें।
for more latest update
click on the following link
No comments:
Post a Comment