Amar Ujala Atul Maheshwari Scholarship 2019...

कक्षा 9th, 10th, 11th, 12th के वें छात्र इसे भर सकते हैं जो  पिछले वर्ष 2019 में 9th, 10th, 11th, 12th कक्षा पास करके 60 प्रतिशत या 60 प्रतिशत से ज्यादा नंबर से उत्तीर्ण हुए हो.
  • Scroll down and see Result

अमर उजाला हर साल अतुल माहेश्वरी ऑनलाइन फॉर्म निकालता हैं यें आर्थिक सहायता उन बच्चो के लिए जो गरीब होने के साथ-साथ अपने सब्जेक्ट्स काअच्छा ज्ञान रखते हैं.

मैं अमर उजाला को उनके इस नेक काम के लिए धाई देता हूँ की ये सफर ऐसे ही चलता रहे.

Admit Card 👉 Click Here
  • Phase – II Exam Date
    रविवार 20 अक्तूबर
    Phase – I Exam Date
    रविवार 13 अक्तूबर
    इन सेंटरों पर
    13 अक्टूबर को
    होगी परीक्षा
    कानपुर, बांदा, जालौन, इटावा, हरदोई, फर्रुखाबाद, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, बरेली, लखीमपुर खीरी, चंडीगढ़, झांसी, ललितपुर, फैजाबाद, रामपुर, अमरोहा, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, गाजीपुर, रॉबर्टगंज, रोहतक, रेवाड़ी, करनाल, हिसार, गाजियाबाद, फरीदाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, धर्मशाला और मंडी।
    इन सेंटरों पर
    20 अक्टूबर को
    होगी परीक्षा
    इलाहाबाद (दो पालियों में), प्रतापगढ़, मुरादाबाद, देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, लखनऊ, गोंडा, सुल्तानपुर, वाराणसी (दो पालियों में), आजमगढ़, बुलंदशहर, शिमला, जम्मू और शाहजहांपुर।


एसएमएस से भेजा जाएगा प्रवेश पत्र का लिंक
सभी परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र का लिंक उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भेजा जाएगा। प्रवेशपत्र में कोई भी दिक्कत हो तो घबराएं नहीं, अपने स्कूल का फोटो पहचान पत्र साथ लेकर जाएं। 
नोट: परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा।



  • Scroll down and see Result

दृष्टिहीन परीक्षार्थी
जिन सेंटरों में दृष्टिहीन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं, वे अपने साथ राइटर लेकर आएं। राइटर उनसे एक कक्षा नीचे का होना चाहिए। राइटर अपने स्कूल का पहचान पत्र साथ लेकर आएं।

Exam Pattern
There will be two papers in Atul Maheshwari Scholarship exam 2019. Paper Ist will be objective type and IInd will be descriptive type. For both papers that is Paper I and Paper II, you will get the time duration of 1 Hour 30 Minutes.

Paper I
Total- 60 Questions.
Total- 60 Marks.
Objective Type
Paper II
The paper 2 will be Descriptive Type.
There will be total of two questions and appearing contenders will have to select one question and answer within 150 words.
Descriptive Type

कुछ छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए थे इसलिए लास्ट डेट बढाकर 8 सितम्बर कर दी.

यह छात्रवृत्ति सिर्फ उत्तर प्रदेश बोर्ड के लिए है अगर आप CBSE/ICSE/ISC Board से हो तो आप इस फॉर्म को अप्लाई नहीं कर सकते।

इस बार कुल 36 छात्रवृत्ति बांटी जाएगी जिनका विवरण निम्न प्रकार हैं-
9 और 10 कक्षा के छात्र के लिए 18 छात्रवृत्ति (30,000 रु०/छात्र)
और
11 और 12कक्षा के छात्र के लिए 18 छात्रवृत्ति (50,000 रु०/छात्र)

फॉर्म भरने के लिए ज़रूरी डाक्यूमेंट्स
----------------------------------------------
पिछले साल का रिजल्ट 
एक आई० डी०/ Address Proof
एक फोटो जो ३ महीने से पुराना न हो

चयन की प्रक्रिया
----------------------------------------------
अभ्यर्थी का चयन उसके नंबर के आधार पर होगा जिनके सबसे ज्यादा नंबर होंगे उन्हें एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।
पेपर होने के बाद उन बच्चो की मेरिट लगेगी जो बच्चे सेलेक्ट होंगे।
इस मेरिट को आप ऑनलाइन अपने घर पर कंप्यूटर या फ़ोन पर देख सकते हो.

आवेदन करने वाले छात्र फार्म में मांगी गई सभी जानकारियां सही से दें। लिखित परीक्षा ऑनलाइन नहीं बल्कि विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। फार्म भरते समय लिखित परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपने सुविधानुसार शहर का चुनाव करें। इसके लिए 57 शहरों का विकल्प दिया गया है। सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र की सूचना ई-मेल द्वारा भेजे जाने वाले एडमिट कार्ड में दी जाएगी। इसलिए हर आवेदक का ई-मेल आईडी होना अनिवार्य है। पिछली बार की तरह 9वीं और 10वीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। इस वर्ष की छात्रवृत्ति की परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से नवीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले वे विद्यार्थी पात्र होंगे जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम हो। विद्यार्थी अपना आवेदन केवल ऑनलाइन ही कर पाएंगे विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे। पिछले वर्ष 36 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 14.4 लाख रुपये दिए गए थे।
स्त्रोत-अमर उजाला

Highlights
--------------------
  • अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हो गई है।

  • एक मोबाइल नंबर, एक इ-मेल आई डी से एक ही फॉर्म भरेंl 

  • आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितम्बरl

  • परीक्षा अक्टूबर में होगी जिसका परिणाम नवंबर या दिसंबर में आ जायेगा।

  • पिछले वर्ष 36 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में 14.4 लाख रुपये दिए गए थे।

  • पिछली बार की तरह इस बार भी दो दृष्टिहीन विद्यार्थियों को विशेष छात्रवृत्ति दी जाएगी।

  • सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र की सूचना ई-मेल द्वारा भेजे जाने वाले एडमिट कार्ड में दी जाएगी।

  • Admit Card Link 1 👉 Click Here

    ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

  • Result Declared

अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा- 2019 के परिणामों की घोषणा हो गई है। छह राज्यों के प्रादेशिक शिक्षा बोर्डों के 36 प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को यह छात्रवृत्ति दी जा रही है। नौवीं-दसवीं के 18 विद्यार्थियों को 30-30 हजार रुपये और 11-12वीं के 18 विद्यार्थियों को 50-50 हजार की एकमुश्त छात्रवृत्ति दी जाएगी। जल्दी ही इन्हें एक-एक अभिभावक के साथ दिल्ली बुलाकर ससम्मान छात्रवृत्ति के चेक दिए जाएंगे। छात्रवृत्ति पाने वालों में 80 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं।
अमर उजाला के प्रसार क्षेत्र वाले छह राज्यों के 21 प्रकाशन केंद्रों के जरिये अक्तूबर में हुई लिखित परीक्षा, साक्षात्कार तथा दस्तावेज का सत्यापन करने के बाद करीब सवा लाख आवेदकों में से इनका चयन किया गया है। छात्रवृत्ति पाने वालों में यूपी से 24, उत्तराखंड से चार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और हरियाणा के भी दो-दो विद्यार्थी शामिल हैं।
नौवीं-दसवीं वर्ग में
  1. आलोक कुमार, रोल नंबर 4710415, आगरा
  2. मनीष कुमार, रोल नंबर 3910338, अलीगढ़
  3. अव्यक्त प्रकाश, रोल नंबर 9911473, इलाहाबाद
  4. अचल कुमार, रोल नंबर 2210104, लखीमपुरखीरी
  5. मोहित वर्मा, रोल नंबर 1710094, पंचकूला
  6. सौरभ कुमार, रोल नंबर 3710042, पौड़ी गढ़वाल
  7. चेतन भाटी, रोल नंबर 4510073, गुरुग्राम
  8. नित्य प्रकाश, रोल नंबर 4010552, संतकबीर नगर
  9. दीपांशु पंत, रोल नंबर 4610267, नैनीताल
  10. अरुणजीत सिंह, रोल नंबर 2610004, जम्मू
  11. आदित्य तिवारी, रोल नंबर 5010021, झांसी
  12. अर्पित कुशवाहा, रोल नंबर 9110860, कानपुर
  13. रविंद्र कुमार, रोल नंबर 2310747, हरदोई
  14. आयुष राणा, रोल नंबर 9710471, मुजफ्फरनगर
  15. युगांश कुमार, रोल नंबर 3410358, अमरोहा
  16. निखिल, रोल नंबर 1110154, नरवाना
  17. मनीष कुमार, रोल नंबर 5410086, मंडी
  18. सिंटू कुमार यादव, रोल नंबर 2810370, बलिया
11वीं-12वीं वर्ग में
  1. राहुल कुमार, रोल नंबर 4910621, फिरोजाबाद
  2. शुभ यदुवंशी, रोल नंबर 3921193, अलीगढ़
  3. अमित कुमार, रोल नंबर 9923024, संत रविदास नगर
  4. आयुष वर्मा, रोल नंबर 2211057, लखीमपुरखीरी
  5. परनीत कौर, रोल नंबर 1710192, पंचकूला
  6. ऋषभ मिश्रा, रोल नंबर 3510509, देहरादून
  7. विशाल गोस्वामी, रोल नंबर 4410407, बुलंदशहर
  8. सौरभ तिवारी, रोल नंबर 4011644, सिद्धार्थ नगर
  9. यशवर्धन जोशी, रोल नंबर 5210214, अल्मोड़ा
  10. मनी देवी, रोल नंबर 2610093, कठुआ
  11. मोहित पाल, रोल नंबर 5011907, झांसी
  12. अंकित, रोल नंबर 9124187, कानपुर
  13. मोनू मधेशिया, रोल नंबर 5110696, श्रावस्ती
  14. अभिषेक त्यागी, रोल नंबर 9511145, मेरठ
  15. अनस हसन, रोल नंबर 3211103, मुरादाबाद
  16. करन वर्मा, रोल नंबर 1810378, शिमला
  17. शिवशंकर मौर्या, रोल नंबर 2823034, बलिया
  18. तेजेंद्र, रोल नंबर 1110535, नरवाना
गलत जानकारी पर निरस्त हो जाएगी छात्रवृत्ति
परीक्षा परिणाम तैयार करते समय बहुत सावधानी बरती गई। सत्यापन के कई दौर के बाद भी अंतिम समय तक कुछ विद्यार्थियों द्वारा दी गई जानकारी गलत निकलती रही। जिन 36 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, अगर उनकी ओर से दी गई जानकारी भविष्य में सत्यापन के दौरान गलत पाई गई तो छात्रवृत्ति निरस्त कर दी जाएगी।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
  • आज की लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर जाएँ 👉 Website
    YouTube पर लेटेस्ट अपडेट्स के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें 👉 YouTube
    Facebook पर हर छोटी छोटी अपडेट के लिए पेज को लाइक करें 👉 Facebook Page

No comments:

Post a Comment