India Post Bihar and Other State GDS Online Form 2019

India Post Bihar and Other State GDS Online Form 2019

India Post के फॉर्म में फिर से नया बदलाव देखने को मिला...

आप किसी भी राज्य से हो आप ये फॉर्म भर सकते हो बस शर्त ये हैं-
1. 10th गणित और अंग्रेजी विषयो के साथ
2. सबसे महत्वपूर्ण बात आपको उस राज्य, जहां के लिए आप अप्लाई कर रहे हो... वहाँ की लोकल भाषा आनी चाहिए।
3. उम्र की बात करें तो 18-40 उम्र के अभ्यर्थी इस फॉर्म को भर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस का आज तक रिकॉर्ड रहा है इसकी फीस ऑफलाइन वहाँ के डाकघर में जमा करनी पड़ती थी जहां का फॉर्म भरा हैं.

आज से २-३ साल पहले जब हम राजस्थान या मध्य प्रदेश का फॉर्म भरते थे तो ६-७ चालान लेकर एक लड़का उस राज्य के किसी पोस्ट ऑफिस में जमा करने जाता था सभी से अपने किराए के लिए कुछ कुछ पैसे ले लेता था जिस से किसी पक्ष को कोई समस्या नहीं होती थी.
.
पर अब.... 
.
इसमें ऑनलाइन ऑप्शन जोड़ दिया हैं जैसा की मैंने नोटिफिकेशन में पढ़ा हैं. बाकी वो सही काम करेगा या नहीं मैं कल तक या आज शाम तक बता दूंगा उसमे कोई समस्या आयी तो.

Important Dates
State Name
Registration Begin
Registration Last Date
Form Start Date
Form Last Date
Bihar / Gujarat/ Karnataka/ Assam/Kerala
05/08/2019
05/08/2019
07/09/2019
(Extended)
11/09/2019
(Extended)
Delhi / Himachal Pradesh/ Jharkhand
06/06/2019
12/07/2019
13/06/2019
19/07/2019


फिलहाल आप निम्नलिखित जिलो के लिए आवेदन कर सकते हो... 

ऊपर दी गयी टेबल से अंतिम तिथि देखें।


State Wise Vacancy Details
State Name
General
OBC
EWS
SC
ST
PH
Total
Bihar
507
274
81
154
30
17
1063
Gujarat
1167
588
266
78
359
52
2510
Karnataka
1109
630
260
361
174
103
2637
Kerala
1235
416
197
143
37
58
2086
Punjab
416
153
51
210
0
21
851
Assam
439
231
75
50
87
37
919
Delhi
74
42
18
23
12
05
174
Himachal Pradesh
323
182
78
131
43
0
757
Jharkhand
347
97
36
99
201
24
804

उत्तर प्रदेश की पोस्ट मुझे नहीं लगता अभी आएँगी क्युकी 5000+ पोस्ट पर कुछ समय पहले फॉर्म भरे गए थे जिनका अभी तक कोई रिजल्ट नहीं आया हैं उन्हें लगभग 1 साल सा हो गया हैं. पहले उत्तर प्रदेश में उनका रिजल्ट आना है और बाद में उत्तर प्रदेश में GDS के फॉर्म। ऐसा मुझे लगता हैं बाकी अगर उत्तर प्रदेश के फॉर्म आये तो मैं आपको inform करूँगा।


हाल ही में India Post GDS की कुछ vacancies पर फॉर्म अप्लाई किये गए थे...
👇👇 तब मैंने उनके बारे में कुछ लिखा था..... 👇👇
जब हम फॉर्म भरते हैं तो राज्य में उत्तर प्रदेश का कोई ऑप्शन नहीं आता हैं. अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और ये फॉर्म भर दिया तो आपने गलत किया। आपका मेरिट में नाम नहीं आने का, चाहे कितने भी परसेंट नंबर क्यों ना हो. अगर नाम आ गया तो आप जॉब नहीं ले पाओगे क्युकी आपके लिए वो पोस्ट हैं ही नहीं।

6 जून 2019 से दोबारा फॉर्म निकले हैं जिसमे आप किसी भी राज्य से हो फॉर्म भर सकते हो.

for more latest update
click on the following link

No comments:

Post a Comment